नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- MCX Gold Price Today: एमसीएक्स पर आज सुबह शुक्रवार (24 अक्टूबर) को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। दिसंबर वायदा के सोने का भाव लगभग 9:06 बजे 0.44% गिरकर 1,23,552 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसी समय एमसीएक्स पर दिसंबर की चांदी के कांट्रैक्ट 0.98% गिरकर 1,47,052 रुपये प्रति किलोग्राम पर थे।मौजूदा हालात: सोने की कीमतें दबाव में सोने की कीमतें लगातार कई हफ्तों से ऊंचाई पर थी, लेकिन इस शुक्रवार भारी बिकवाली के कारण नौ सप्ताह की जीत का सिलसिला टूटने के कगार पर है। इस हफ्ते की शुरुआत में पीली धातु में पांच वर्षों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिसमें कीमतें 5% से ज्यादा गिर गईं। इसके पीछे बड़ी मात्रा में गोल्ड ईटीएफ से पैसे की निकासी प्रमुख वजह रही, जहां पांच महीने में सबसे बड़ी एक दिन की निकासी दर्ज हुई।सालभर की...