मथुरा, सितम्बर 23 -- थाना हाईवे पुलिस ने धोखाधडी कर एक व्यक्ति को परिचित बताते हुए खुदाई में मिली सोने की ईट बेचने का लालच देकर ठगी करने के आरोप में वांछित दो टटलुओं को रविवार रात मालगोदाम रोड से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, पीली धातु का टुकड़ा व प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद कर चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 12 अगस्त को एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करते हुए जान पहचान का बताते हुए कहा कि वह राहुल शर्मा बोल रहा है। आरोप है कि शातिर ने उससे कहा कि जेसीबी से खुदाई करते समय सोने की ईंट मिली है। आप चाहो तो ले लो, उसे आधे दाम में बेच दूंगा। लालच में आकर उसकी बातों में फंस गया। शातिर ने उसे 12 अगस्त को जयगुरुदेव मन्दिर के पास बुलाकर पीतल ...