नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- नई दिल्ली, का. सं.। हरि नगर पुलिस ने स्नेचिंग के आठ मामलों को सुलझाते हुए गुरुवार को सोने की आठ चेन बरामद की है। कुछ पिघला सोना, वारदातों में इस्तेमाल स्कूटी व सोना पिघलाने में इस्तेमाल औजार भी बरामद किया गया है। पुलिस ने झपटमारी करने वाले एक बदमाश को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त दराड़े शरद भास्कर ने बताया कि आरोपी की पहचान 37 वर्षीय गौरव विज के रूप में हुई है। पुलिस ने स्नेचिंग के एक मामले की जांच करते हुए 250 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 22 दिसंबर को आरोपी की पहचान के बाद उसे झील पार्क, हरि नगर से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...