नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- Gold Silver Price 25 Nov.: शादियों के इस सीजन के बीच सोने-चांदी के भाव में आज बहुत बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। सर्राफा बाजारों में आज मंगलवार 25 नवंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 2034 रुपये महंगा होकर 125342 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। अब जीएसटी समेत 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 129102 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। जबकि, चांदी जीएसटी समेत 161729 रुपये प्रति किलो पर है। आज यह बिना जीएसटी 3369 रुपये उछल कर 157019 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। सोमवार को चांदी बिना जीएसटी 153650 रुपये प्रति किलो और सोना बिना जीएसटी 123308 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अब सोना 17 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई 130874 से 5532 रुपये सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी के भाव 14 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई 178100 से 21081 रुपये गिर चुके हैं। आईबीज...