नई दिल्ली, जुलाई 23 -- Gold Price Review: पिछले छह सालों में सोना निवेशकों को मालामाल करने वाला साबित हुआ है। मई 2019 से जून 2025 तक सोने की कीमत 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,00,000 रुपये के पार पहुंच गई है। यानी इसने 200% से भी ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं इसी अवधि में निफ्टी 50 ने करीब 120% का रिटर्न दिया। 2015 से अब तक के ज्यादातर सालों में सोने ने सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों को ही परफॉर्मेंस में पीछे छोड़ दिया है।क्यों चमका सोना? इस तेजी के पीछे कई वजहें हैं। दुनिया भर में आर्थिक हालात कुछ ठीक नहीं रहे। महंगाई लगातार बनी रही और केंद्रीय बैंकों ने पैसे की सप्लाई बढ़ाई (मौद्रिक नरमी)। कोरोना महामारी, रूस-यूक्रेन जंग जैसी घटनाओं ने अनिश्चितता बढ़ाई। दूसरी वजह रही केंद्रीय बैंकों और आम निवेशकों की सोने की मजबूत मांग। हा...