नई दिल्ली, जुलाई 5 -- रेनो इंडिया के पोर्टफोलियो में देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV शामिल है। इसका नाम काइगर है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.14 लाख रुपए है। वहीं, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए इसकी शुरुआत कीमत 7.39 लाख रुपए है। ऐसे में कंपनी इस कार पर इस महीने 80,000 रुपए का शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इस कार में 17 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। ग्लोबल NCAP में इसे सेफ्टी के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली है। भारत में इसका मुकाबला, निसान मैग्नाइट, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 3XO से होता है।काइगर के फीचर्स और इंजन काइगर SUV को नए नॉर्म्स के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के सा...