अलीगढ़, सितम्बर 11 -- हरदुआगंज, (अलीगढ़) संवाददाता। हरदुआगंज में प्रॉपर्टी डीलर व ट्रांसपोर्ट कारोबारी सोनू चौधरी की हत्या में आरोपी टाइगर गैंग के सरगना हेमू की रिमांड के लिए पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में अर्जी दाखिल की। हालांकि इस पर बहस के लि अभी तिथि नियत नहीं हुई है। 25 जुलाई को गांव कोंडरा निवासी 45 वर्षीय शैलेंद्र उर्फ सोनू चौधरी पुत्र सरदार सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार प्रॉपर्टी के विवाद में शैलेन्द्र उर्फ सोनू चौधरी के पार्टनर रहे दिनेश ने टाइगर गैंग के सरगना हेमू को ढाई लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। हेमू राजस्थान के भरतपुर जिले में कुम्हेर थाना क्षेत्र में तमंचे के साथ गिरफ्तार हो गया था। उसे यहां बी-वारंट पर लाया गया और हत्या के मुकदमे में रिमांड बनवाकर वापस डींग जेल में भेज दिया। अब उसे र...