अंबेडकर नगर, जनवरी 16 -- अम्बेडकरनगर। मेरठ में मछुआ समाज के युवक सानू कश्यप की हत्या की निष्पक्ष जांच करने व पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय निषाद ने किया। उन्होंने कहा कि हत्याकांड में कुछ अधिकारी पक्षपातपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन में महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रीना निषाद, फिरतू निषाद, अन्ता निषाद, राम जगत निषाद, अरविन्द निषाद, मनोज निषाद व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...