चण्डीगढ़, जुलाई 15 -- पश्चिम बंगाल के पूर्व बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में दिए गए बयान पर भूपेंद्र हुड्डा ने उन्हें मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अर्जुन सिंह ने मीडिया से बातचीत में हुड्डा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने दावा किया था कि हुड्डा ने उनसे कहा था कि अगर वो हर महीने की 30 तारीख को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को 500 करोड़ रुपये नहीं भेजेंगे, तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ेगा। नोटिस में हुड्डा की तरफ से कहा गया है कि अर्जुन सिंह 7 दिन के अंदर माफी मांगें। हुड्डा के बीजेपी सांसद के बयान को अलग-अलग वीडियो प्लेटफॉर्म से हटाया जाए की भी मांग की है। नोटिस में कहा गया है कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क...