नई दिल्ली, जनवरी 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का स्वास्थ्य अब ठीक है। इसलिए शनिवार को शाम पांच बजे उन्हें गंगाराम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फेफड़े में संक्रमण होने से ब्रोंकियल अस्थमा के कारण वह एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थीं। जहां चेस्ट मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉ. अरूप बसु के नेतृत्व में उनका इलाज किया गया। अस्पताल के बोर्ड प्रबंधन के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि उन्हें पांच जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज का उन पर अच्छा असर हुआ और सेहत में सुधार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...