नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- Gold Price: सोने की कीमतों में तेजी का रुख लगातार जारी है और यह बीते तीन दिनों में 6,000 रुपये उछल चुका है। यह लगातार कारोबारी सत्रों में सबसे ऊंची छलांग है। यही नहीं, सोना दीवाली से पहले ही सवा लाख का स्तर पार कर चुका है, जबकि विशेषज्ञों ने इसके इस त्योहार तक इस भाव पर पहुंचने की उम्मीद जताई थी। पीटीआई के मुताबिक राजधानी नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतें 2,600 रुपये की तेजी के साथ 1,26,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं। इसस पहले 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 2,700 रुपये और एक दिन बाद मंगलवार को 700 रुपये उछाल था। यह 1,24,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने की कीमत 2,600 रुपये बढ़कर 1,26,000 ...