नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली। स्टॉकिस्ट की ताजा बिकवाली के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये टूटकर 99,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी 3,000 रुपये गिरकर 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। जानकारों ने कहा, सोने और चांदी में दिन के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखा गया, शुरुआत में इनमें तेज़ी देखी गई, लेकिन बाद में अमेरिकी डॉलर सूचकांक में उछाल आने के कारण ये अपने उच्चतम स्तर से नीचे आ गए। निवेशकों ने दिन में बाद में जारी होने वाले महत्वपूर्ण अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले मुनाफावसूली का विकल्प चुना ताकि सर्राफा कीमतों की दिशा का पता लगाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...