नई दिल्ली, अगस्त 12 -- Gold Silver Price 12 August: सर्राफा बाजारों में आज सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी के दाम मामूली रूप से ऊपर चढ़े। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना Rs.408 गिरकर Rs.99,549 प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो 8 अगस्त 2025 के ऑल-टाइम हाई Rs.1,01,406 से Rs.1,857 सस्ता है। वहीं, चांदी Rs.92 प्रति किलो की बढ़त के साथ Rs.1,13,593 प्रति किलो पर पहुंच गई। जीएसटी समेत सोना Rs.1,02,535 और चांदी Rs.1,17,000 प्रति किलो के भाव से बिक रही है।सोने में आई गिरावट के 3 प्रमुख कारण 1. भू-राजनीतिक तनाव में कमी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन की होने वाली मुलाकात से यूक्रेन युद्ध में शांति वार्ता की उम्मीद बढ़ी है। इससे सोने जैसे "सुरक्षित निवेश" की मांग घटी। ...