नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Gold Silver Price 13 October: धनतेरस-दिवाली से पहले आज 13 अक्टूबर को सोना एक झटके में ही 2244 रुपये महंगा हो गया है। जबकि, चांदी के भाव एक झटके में 6625 रुपये उछल गए हैं। 24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी समेत 127482 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी जीएसटी समेत 176258 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। अक्टूबर में सोना 8420 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। जबकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 22066 रुपये का उछाल आया। आइबीजेए के मुताबिक आज 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी 123769 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला जबकि, शुक्रवार को यह बिना जीएसटी 121525 रुपये पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी बिना जीएसटी 164500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज चांदी बिना जीएसटी 171125 रुपये प्रति किलो के रेट से खुला। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता ह...