पूर्णिया, जनवरी 21 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सोना का दाम आसमान को छूने लगा है। शादी का मौसम आ चुका है। सामाजिक परंपरा को देखते हुए गहना की बुकिंग भी शुरू हो गयी है। दरअसल रोज जिस तरह से सोना के दाम आसमान पर पहुंचते जा रहा है लोगों को होता है कि आज ही बुकिंग करा लें, पता नहीं कल क्या रेट हो जायेगा। 22 कैरेट की जगह अब 18 कैरेट का हॉल मार्का स्वर्णाभूषण बाजार में अधिक बिक रहे हैं। स्वर्ण व्यवसायियों की मानें तो इसी तरह दाम बढ़ता रहा तो जल्द ही यहां आम आदमी 14 और 9 कैरेट का सोना ही खरीद पायेगा। दुकान तक पहुंचने वाले लोगों के सोना के दाम सुनकर कान खड़े हो जाते हैं। बेतहाशा बढ़ रहे दाम के कारण ज्वेलरी इंडस्ट्री भी सिकुड़ने लगी है। सेल्स पर व्यापक असर पड़ा है। बाजार में मंदी है। व्यापार बैठ गया है। कारीगर के सामने मुश्किल है क्योंकि उन्हें का...