वाराणसी, जून 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लहुराबीर स्थित पंजाब ऐंड सिंध बैंक के प्रबंधक की तहरीर पर धोखाधड़ी के आरोप में एक कर्जदार तथा एक फर्म के खिलाफ चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बैंक प्रबंधक के अनुसार एक व्यक्ति ने सोना परखने वाली मशीन खरीदने के लिए बैंक से 18 लाख रुपये का लोन लिया। हालांकि उसने इन रुपयों से वॉशिंग मशीन खरीदी। इसकी जानकारी के बाद प्रबंधक ने नवापुरा-दारानगर (कोतवाली) निवासी कौशल सेठ तथा आजमगढ़ की फर्म जेपी एंटरप्राइजेज के खिलाफ चेतगंज थाने में केस दर्ज कराया। बैंक प्रबंधक ने पुलिस को बताया है कि कौशल सेठ ने मई-2024 में बैंक से ऋण लिया। ऋण की राशि मशीन सप्लाई करने वाली फर्म जेपी एंटरप्राइजेज, आजमगढ़ के खाते में जमा कराई गई। ताकि, ऋण की राशि का दुरुपयोग किसी और मद में न हो सके। कुछ समय बाद कौशल सेठ ने बैंक...