गोपालगंज, जनवरी 21 -- थावे,एक संवाददाता।स्थानीय थाना क्षेत्र के उपरछंटा गांव में सोमवार की सुबह हुई सोना देवी की हत्या के मामले की पुलिस तफ्तीश कर रही है। इस सिलसिले में हिरासत में लिए गए 9 संदिग्ध लोगों से मंगलवार की देर रात सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार द्वारा लगातार चार से पांच घंटे तक बारी-बारी से पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए टेक्निकल और मैनुअल दोनों तरह की जांच पद्धतियों का सहारा लिया जा रहा है। मोबाइल कॉल डिटेल, आपसी संबंध, घटनास्थल के साक्ष्य और संदिग्धों की गतिविधियों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा।वहीं मृत महिला के पुत्र के आवेदन पर थाने में हत्य...