रामपुर, मई 28 -- टांडा। सऊदी अरब से काम करके लौटे जाहिद और नावेद को मूंढापांडे पुलिस ने सोमवार की शाम को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। उनके घर लौट आने से परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है। मोहल्ले और रिश्तेदार मिलने के लिए आ रहे हैं। 23 मई शुक्रवार की शाम दिल्ली एयरपोर्ट से टांडा आ रहे नगर के कार सवार छह लोगों को बदमाशों ने दिल्ली लखनऊ हाईवे पर पुराने टोल प्लाजा के पास रुकवाकर लिया था। बदमाशों द्वारा असलहों के बल उन्हें अगवा कर लिया गया था और एक फार्म हाउस में ले जाने के बाद उनके पेट में सोना होने की बात को लेकर बदमाश पेट से सोना निकालने की तैयारी कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने समय रहते सभी छह लोगों को बदमाशों के चुंगल से बचा लिया था और सभी छह लोगों को पुलिस अपने साथ ले गई। संदेह होने पर पुलिस ने सभी छह लोगों का अल्ट्रासाउंड कराया जिसमें...