शामली, जनवरी 22 -- दिन दिन दिन आसमान छूते सोने और चांदी के दाम आम मध्यम वर्गीय लोगों की भी पहुंच से दूर होते जा रहे है। एक साल की ही बात की जाए तो साल में चांदी के दामों में दो से तीन गुणा की बढ़ोत्त्री हुई जबकि सोना भी लगभग दो गुने रेट पर पहुंच गया है। इसलिए बाजारों में ग्राहक भी कम हो गए। विवाह शादियों एक तौला सोने की खरीद एक लाख 58 हजार पहुंच गयी है। जबकि चांदी तो तीन गुणा बढ़कर 3 लाख 15 हजार तक भी गयी है। ग्राहक कम होने से इसका सीधा असर सोने चांदी के आभूषण बनाने वाले सर्राफा कारीगरों पर भी पड़ा है। सोने और चांदी की रिकॉर्ड ऊंची कीमतों ने शहर के ज्वैलरी कारीगरों की कमर तोड़ दी है। वर्तमान में चांदी के दाम 3.15 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, जबकि सोने के भाव 1,58,500 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए हैं। एक साल पहले इन दिनों शुद्ध...