नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- MCX Gold Silver Prices: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर आज,शुक्रवार 26 दिसंबर की सुबह के कारोबार में सोने की कीमतें आधे प्रतिशत से अधिक बढ़ गईं, जबकि चांदी 4% उछल गई। यह उछाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जनवरी में और ब्याज दरें कम किए जाने की अटकलों और अमेरिका-वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के कारण हुआ है।सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर MCX पर फरवरी फयूचर कांट्रैक्ट्स में सोना 0.65% चढ़कर 10 ग्राम के लिए रिकॉर्ड ऊंचाई 1,38,991 रुपये पर पहुँच गया।चांदी ने फिर रचा इतिहास इंटरनेशनल मार्केट में चांदी की कीमतों में आज 5% से अधिक की जबरदस्त छलांग लगाई और यह पहली बार 75 डॉलर प्रति औंस के पार चली गई। MCX पर मार्च फयूचर कांट्रैक्ट्स में चांदी 4% उछलकर प्रति किलो 2,32,741 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। स्पॉट सिल्वर की कीमत लगातार ...