रिषिकेष, जून 8 -- सोना गिरवी रखवाकर लोन की रकम डबल करवाने का झांसा देकर महिला से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह सोना देहरादून की एक महिला के जरिए एक निजी कंपनी में गिरवी रखा गया था। आरोप है कि लोन की रकम को महिला ने हड़प लिया। शिकायतकर्ता का दावा है कि छिद्दरवाला और प्रतीतनगर की करीब पांच दर्जन महिलाओं से इसी प्रकार से धोखाधड़ी की गई है। मामले में रायवाला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायवाला थानाध्यक्ष बीएल भारती के मुताबिक, मीना पुंडीर निवासी छिद्दरवाला ने तहरीर देकर बताया कि करीब सालभर पहले एक निजी कंपनी की कर्मचारी कंचन सेमवाल निवासी रतनपुर नयागांव, देहरादून उनके संपर्क में आई। आरोप है कि कंचन ने मीना का सोना गिरवी रखवाया और लोन के रूप में मिले एक लाख 86 हजार रुपये रख लिए। उसे भरोसा दिया कि यह रकम उसे डबल करके व...