नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- Gold Silver Price 11 Dec.: सर्राफा बाजारों में आज सोने और चांदी के भाव में भारी तेजी देखने को मिल रही है। चांदी भाव आज 636 रुपये चढ़कर ऑल टाइम हाई 186986 रुपये प्रति किलो पर खुला और जीएसटी समेत 192595 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। एक साल में चांदी 100969 रुपये प्रति किलो की छलांग लगा चुकी है। बुधवार को चांदी बिना जीएसटी 186350 रुपये प्रति किलो और सोना बिना जीएसटी 127788 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज 24 कैरेट सोना 747 रुपये महंगा होकर 128535 रुपये पर खुला। जीएसटी समेत इसकी कीमत अब 132391 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इस साल अबतक सोना 52795 रुपये उछल चुका है। 22 कैरेट सोना आज जीएसटी समेत 121270 रुपये और 18 कैरेट 99293 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। अब सोना 17 अक्टूबर के ऑल टाइम हाई 130874 से केवल 2339 रुप...