नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Gold Silver Price 14 October: धनतेरस-दिवाली से पहले सोने-चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं। MCX के बाद आज सर्राफा मार्केट में भी दोनों नए ऑल टाइम हाई पर हैं। आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना GST समेत करीब Rs.1,29,452 प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि चांदी Rs.1,81,460 प्रति किलो बिक रही है। सोमवार को ही चांदी ने एक झटके में Rs.10,825 की छलांग लगाई और सोना Rs.2,630 महंगा हुआ। अक्टूबर में अब तक सोना करीब Rs.10,333 महंगा हो चुका है और चांदी में लगभग Rs.33,541 की बढ़त आई है। आईबीजेए के मुताबिक सोमवार, 13 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना GST के बिना सुबह Rs.1,25,682 पर खुला, जो इसके पिछले बंद भाव Rs.1,23,769 से करीब Rs.1,913 ज्यादा था। वहीं चांदी GST के बिना Rs.1,76,175 प्रति किलो पर बंद हुई। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता ...