रांची, जून 9 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के भुरसूडीह और सेरेंगडीह गांव में रविवार रात को हाथियों के झुंड ने खेत में लगी सब्जी खाने के साथ नष्ट कर दी। हाथियों ने भुरसूडीह गांव के किसान प्रेमनाथ महतो की एक एकड़ लौकी की फसल रौंद दी। तीन माह पहले प्रेमनाथ के खेत में लगे फसल को हाथियों ने नष्ट किया था उसका अभी तक मुआवजा भी नहीं मिला है। इधर, सेरेंगडीह गांव के किसान मेघनाथ महतो के एक एकड़ में लगी सब्जी खाने के साथ हाथियों ने नष्ट कर दी। इससे किसानों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...