रांची, जनवरी 21 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। लांदुपडीह स्थित हाई स्कूल मैदान में बुधवार को 40वां श्रीराम टुसू मेला आयोजित किया गया। मेले में फुटबॉल टूर्नामेंट, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और टुसू चौड़ल प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सपन ब्रदर्स चाड़ुवाडीह और संतोष ब्रदर्स रानीखटंगा के बीच खेला गया। ट्राइब्रेकर में चाड़ुवाडीह की टीम विजयी रही। विजेता टीम को समिति की ओर से 35 हजार रुपये और उपविजेता टीम रानीखटंगा को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। मेले में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जहां 400 लोगों की जांच कर उन्हें परामर्श और दवाइयां दी गईं। शिविर में डॉ नरेश कुमार सिंह, डॉ प्रवीर सिंह मुंडा, डॉ शशिसुमन, डॉ हेमंत, डॉ एसी प्रकाश और डॉ राजीव किस्को ने सेवाएं दीं। वहीं म...