रांची, जुलाई 8 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। प्रखंड के नाकीडीह गांव की सुमित्रा देवी के घर का एक हिस्सा भारी बारिश से ध्वस्त हो गया। घटना सोमवार की रात दो बजे की बताई जा रही है। घर में सुमित्रा देवी अपने पुत्र के साथ सोई थी अचानक घर का एक हिस्सा गिर गया और दोनों बाल-बाल बच गए। पीड़िता ने अंचल कार्यालय को सूचना देकर मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...