रांची, सितम्बर 14 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जाहेरडीह गांव निवासी 26 वर्षीय प्रकाश महतो की तालाब में डूबने से मौत हो गई। प्रकाश मवेशी को पानी पिलाने के लिए तालाब ले गया था। कुछ मवेशी तालाब में घुस गए थे, मवेशियों को निकालने के लिए वह तालाब में घुसा और डूबने लगा। कुछ देर में वह गहरे पानी में चला गया जबतक आसपास के लोग निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर जामुदाग पंचायत समिति सदस्य रुपकुमार साहू मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रेफर कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...