रांची, जनवरी 13 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। सोनाहातू थाना क्षेत्र में सोमवार की रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना कांची नदी पुल के पास सोमवार की रात लगभग नौ बजे की है। डीबाडीह स्थित कांची नदी पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग सड़क पर गिर गए। हादसे में पश्चिम बंगाल के इचाक गांव निवासी 26 वर्षीय दीपक महतो की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक सवार गदाधर रजक और दुलाल रजक घायल हो गए। तीनों तमाड़ के जामडीह से अपने घर लौट रहे थे। घायलों को सोनाहातू अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। दूसरी घटना जाड़ेया मोड़ के पास सोमवार की रात लगभग 10 बजे की है। सिल्ली-टीकर सड़क पर जाड़ेया मोड़ के पास झाड़ियों से 14 वर्षीय समित महतो का शव बरामद किया गया। मृतक जाड़ेया गांव का निवासी था। आशंका ह...