जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- सोनारी थाना अंतर्गत आशियाना मोड में पास दो बाइक आपस में टकरा गए। इस घटना में एक बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनारी जाहिरा बस्ती निवासी अंशु ठाकुर के रूप में की गई है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई का रही है। वहीं घायल को ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार अंशु फूड डिलीवरी का काम करता है। घटना के वक्त वह डिलीवरी के लिए ही निकला था। आशियाना मोड के पास उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...