जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- सोनारी थाना क्षेत्र के आशियाना मोड़ के पास शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में फूड डिलीवरी कर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सोनारी जाहिरा बस्ती निवासी अंशु ठाकुर के रूप में हुई है। अंशु फूड डिलीवरी का काम करता था और घटना के समय डिलीवरी के लिए घर से निकला था। जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे आशियाना मोड़ के पास उसकी बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें सड़क पर गिर गईं और अंशु को गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दूसरे घायल बाइक चालक को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया। वहीं अंशु को अस्पताल ले जाने में देरी हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर सोनारी थाना पुलिस...