जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- गुरुगोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर शनिवार को सोनारी गुरुद्वारा में आयोजित नगर कीर्तन कार्यक्रम में शहर के समाजसेवी आस्तिक महतो बतौर अतिथि शामिल हुए। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलबीर सिंह गिल ने उन्हें पगड़ी पहनाकर और गुरुगोविंद सिंह की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान आस्तिक महतो ने क्षेत्र की जनता की सुख-समृद्धि के लिए गुरुद्वारा में प्रार्थना की। इस अवसर पर मनोज सिंह और अशोक महतो भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...