जमशेदपुर, जून 8 -- जमशेदपुर। सीपी कबीर पंथी धर्मदास भजन मंदिर सोनारी की ओर से 627वां सद्गुरु कबीर प्रकट महोत्सव 8 जून से 10 जून तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर तीन दिवसीय संत समागम समारोह का आयोजन मंदिर परिसर में किया जा रहा है।यह भव्य आयोजन परम पूज्य पंथ श्रीप्रकाशमुनी नाम साहेब एवं नवोदित वंशाचार्य पंथ श्रीउदितमुनी नाम साहेब के आशीर्वाद से संपन्न होगा। आयोजन की विशेषता यह है कि कबीरधाम दामाखेड़ा से महंत सुशीला माता अपने अन्य गुरुजनों एवं गुरु माताओं के साथ समारोह में पधारेंगी और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगी। महोत्सव में प्रवचन, भजन-संध्या, सत्संग एवं कबीर वाणी की अमृतवर्षा के माध्यम से श्रद्धालु सद्गुरु कबीर की शिक्षाओं से आत्मिक शांति प्राप्त करेंगे। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस आध्यात्मिक पर्व को...