जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- सोनारी एयरपोर्ट के पास इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन भव्य तरीके से किया गया हैं। शहर में अन्य जगहों पर विश्वकर्मा प्रतिमा का विसर्जन हो चुका है, परंतु यहां अभी भी बरकरार है। आयोजन समिति के द्वारा खास तरीके के तिकोने पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है, जहां बाबा विश्वकर्मा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां मेले का भी आयोजन किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।पूजा पंडाल में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने बाबा विश्वकर्मा के चरणों में आकर पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति और जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।सोमवार को जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह विशेष रूप से पूजा पंडाल पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वकर्मा के समक्ष विधिवत पू...