जौनपुर, जनवरी 14 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीयादवेश इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे यादवेश क्रिकेट मैच में सोमवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें सोनानंदन बक्शा की टीम ने धर्मा देवी पीजी कॉलेज को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल मैच सोनानंदन बनाम श्रीराम मनोहर पीजी कॉलेज के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले में सोनानंदन बक्शा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धर्मा देवी पीजी कॉलेज की टीम निर्धारित ओवर में दीपांशु की धारदार गेंदबाजी के आगे टिक न सकी और 14.1 ओवर में 97 रनों पर सिमट गई। दिव्य प्रकाश ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। दीपांशु ने तीन ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनानन्दन बक्शा की टीम ने 11 ओवर में 4 व...