महाराजगंज, जुलाई 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत चौक के सोनाड़ी देवी नगर वार्ड में स्थापित वाटर प्लांट जनवरी माह से खराब पड़ा है, लेकिन छह महीने बीत जाने के बावजूद भी मरम्मत नहीं हो सकी। इस कारण स्थानीय नागरिकों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के मुन्ना लाल चौधरी, सोनू वर्मा, सैफी अली, मुन्दिका हिन्दुस्तानी, पिंटू राव और बालकिशुन यादव ने बताया कि प्लांट के जरिए पहले शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही थी, जिससे आम लोगों को राहत मिलती थी। लेकिन जनवरी में प्लांट के खराब होने के बाद से आज तक किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने सुध नहीं ली। हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। गर्मी और उमस के इस मौसम में पीने के पानी की समस्या और भी गंभीर हो गई है। महिलाएं और बच्चे दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हैं। ईओ चौक ओमप...