सोनभद्र, जनवरी 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। लोढ़ी स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को उत्तर प्रदेश दिवस को गरिमामयी और भव्य तरीके से मनाया गया। मुख्य अतिथि और जनपद के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने सोनभद्र की प्राकृतिक सुंदरता और इसके भौगोलिक महत्व को रेखांकित करते हुए इसे प्रदेश का सबसे अनमोल जिला बताया। विंध्य पर्वत और गंगा का सानिध्य हमारी पहचान है। सोनांचल की माटी प्रदेश की असली शान है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमें गर्व के साथ कहना चाहिए कि हम सोनभद्र के निवासी हैं। राष्ट्रगान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा विंध्य हिमाचल यमुना गंगा यानी देश की गाथा में विंध्य का नाम स्वर्ण अक्षरों में है। उन्होंने कहा कि लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए आज यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगा...