औरंगाबाद, अगस्त 27 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से मंगलवार को हसपुरा प्रखंड के सोनहथु पंचायत के विभिन्न गांवों रामपुर कैथी, तिलकपुरा गगन बिगहा, धमनी और उछाल बिगहा में जन संवाद सह आशीर्वाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत कुमार वर्मा ने की। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रो. रणविजय कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आगामी 5 सितंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित होने वाली परिसीमन सुधार रैली की जानकारी दी और उसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। उन्होंने संवाद के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होकर कुछ मामलों में अधिकारियों से दूरभाष पर बात की। कैथी गांव के लोगों ने चहका और सड़क निर्माण की मांग रखी, वहीं तिलकपुरा गांव के ग्रामीणों ने आहार में जमा पान...