समस्तीपुर, अक्टूबर 11 -- सिंघिया। प्रखंड के विष्णुपुर डीहा पंचायत अंतर्गत सोनसा गांव में डीहवार स्थान परिसर में होने वाले अष्टयाम पूजा को लेकर शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान पुरुष यजमानों व 101 कुंवारी कन्याओं के द्वारा निकली कलश शोभा यात्रा गांव के मुख्य सड़क से होते हुए करेह नदी घाट पर पहुंचा। जहां सभी कलश यात्रियों ने कलश में पवित्र जल भरा। इसके बाद कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए पूजा स्थल पर पहुंचा, जहां पंडितों ने विधि- विधान से पूजन करवाकर कलश स्थापित कराया। कलश यात्रा में मनोज पूर्वे, मंजूर यादव, ब्रज भूषण यादव, विमलेश राम, अशोक यादव, कमलेश राम, लखिन्दर सदा, जीवछ पंडित आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...