बक्सर, जनवरी 23 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोनवर्षा थाना के एक गांव में शौच के लिए जा रही महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पति ने इस संबंध में महिला थाना में पड़ोस के एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह दो दिनों पहले सुबह में शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी बीच पड़ोस के एक युवक ने उसे पकड़ मुंह में गमछा ठूंस दिया और उसी की साड़ी से उसका हाथ बांधकर दुष्कर्म किया। इसके बाद धमकी भी दी कि घर जाकर बताओगी तो जान से मार दूंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...