नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज, मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर भड़क गए हैं। उनका ये गुस्सा ग्वालियर के एक वकील को लेकर फूटा है, जिस पर उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर को गाली देने का आरोप लगाते हुए इस मसले पर बड़ी जातिवादी हिंसा भड़कने की आशंका जताई है। भारद्वाज ने उस वकील पर देशद्रोह का मुकदमा लगाने की मांग करते हुए MP की भाजपा सरकार से पूछा है कि वह उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। दरअसल भारद्वाज ने यह प्रतिक्रिया भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के द्वारा शेयर की गई उस पोस्ट पर दी, जिसमें उन्होंने उसी वकील अनिल मिश्रा का संबंध कांग्रेस से होना बताया है। भारद्वाज ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए अमित मालवीय और भाजपा सरकार से पूछा कि अगर आप जान गए हैं ये आदमी इतना बड़ा देशद्...