नई दिल्ली, जून 11 -- इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है। इसी बीच खबर है कि वारदात में आरोपी सोनम रघुवंशी ने हत्यारों को 20 लाख रुपये देने का वादा किया था। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है। सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह समेत सभी आरोपियों को मेघालय के शिलॉन्ग ले जाया गया है। उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। मेघालय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि सोनम ने हत्या के बाद हत्यारों को 20 लाख रुपये दिए थे। उन्होंने यह भी बताया है कि शुरुआती में सोनम ने अरोपियों को 15 हजार रुपये का नकद भुगतान किया था, जो उसने पति राजा के वॉलेट से निकाला था। यह रुपये उसने अपराध के समय ही निकाले थे। राजा की लाश एक खाई में 2 जून को मिली थी। हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में इंदौर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ...