बक्सर, जून 10 -- प्रादेशिक भी ----- गुमसुम चौसा यादव मोड़ के रास्ते बिहार की सीमा में दाखिल हुई मेघालय पुलिस टाउन थाना में बीते करीब पंद्रह मिनट, काफी गुमसुम नजर आई सोनम फोटो संख्या 17 कैप्सन : सोमवार की रात नगर थाना में खड़ी सोनम रघुवंशी। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे से बरामद मध्यप्रदेश की सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस बीते सोमवार की आधी रात बक्सर पहुंची। यहां करीब पंद्रह मिनट बिताने के बाद पुलिस उसे लेकर पटना की तरफ रवाना हो गई। मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम को यूपी के गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के काशी ढाबा से बरामद किया गया। मेघालय पुलिस उसे वहां से लेकर चौसा यादव मोड़ के रास्ते बिहार की सीमा में दाखिल हुई। मुफस्सिल थाना की पुलिस की सुरक्षा में सोनम को बक्सर...