नई दिल्ली, जुलाई 13 -- राजा हत्याकांड मामले में शनिवार को एक बड़ा मोड़ उस वक्त आय़ा जब सोनम रघुवंशी को छिपाने बचाने में मदद करने वाले दो लोगों को लोकेंद्र कुमार और बलबीर अहिरावर को जमानत दे दी। लोकेंद्र कुमार इंदौर में स्थित उस फ्लैट का मालिक था जहां राजा की हत्या करवाने के बाद सोनम जाकर छिपी थी वहीं बरबीर उस फ्लैट का सिक्योरिटी गार्ड था। लोकेंद्र कुमार पर आरोप था कि उसने सोनम रघुवंशी को उसके फ्लैट में छिपाने में मदद की थी जबकि बलबीर पर आरोप था कि उसने प्रोपर्टीडीलर शिलोम जेम्स की सबूत मिटाने में मदद की थी। इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद शिलॉन्गले जाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों की जमानत यचिका पर सुनवाई के दौरान दलील दी गई थी कि ये दोनों सीधे तौर पर इस हत्याकांड में शामिल नहीं थे। दोनों के जिन धाराओं के तहत केस दर्ज किय...