इंदौर, जून 10 -- इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या मेघालय के शिलॉन्ग में हुई। इस मर्डर में पत्नी सोनम और उसके लवर राज कुशवाह द्वारा साजिश रचने का खुलासा हुआ है। अब तक की जानकारी के मुताबिक सोनम ने अपने पति की हत्या कराने के लिए हमलावरों को हायर किया था, जो शिलॉन्ग उसके साथ गए थे। वहीं सोनम का लवर इंदौर में ही रुका रहा और राजा की लाश मिलने के बाद सोनम के परिजनों के आंसू पोछता रहा। पुलिस के मुताबिक सोनम और राज ने बड़े शातिराना ढंग से इस पूरे हत्याकांड की साजिश को रचा था। सूत्रों के अनुसार, सोनम ने राज कुशवाह को हत्यारों का इंतजाम करने और उन्हें शिलॉन्ग पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। वह खुद इंदौर में रहा, ताकि किसी को कोई भनक ना लगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर राज भी सोनम के साथ या चोरी छिपे जाता तो सोनम के परिवार वाले रुकावट बन सकते थे और...