इंदौर, जून 10 -- Raja Raghuvanshi Murder: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर पल नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसी-ऐसी बातें पता चल रही हैं,जो शायद कहीं दफ्न हो रखी थीं। इस मामले में अब राजा रघुवंशी के दोस्त का बयान भी सामने आया है। दोस्त आकाश अपने सबसे चहीते मित्र के जाने से बेहद दुखी हैं और तारीफ किए नहीं थक रहे। उन्होंने इस बीच न्यूज 18 से बातचीत में एक नया खुलासा करते हुए बताया कि सोनम रघुवंशी शादी से पहले राजा से फोन पर बात न करने का बहाना बनाती थी,खुद को बिजी दिखाती थी। राजा यह सब इग्नोर कर फिर भी उससे बात करता था। न्यूज 18 इंडिया से बातचीत के दौरान राजा रघुवंशी के दोस्त आकाश ने भावनाओं को कंट्रोल करते हुए एक राज पर से पर्दा हटाया। उन्होंने दोस्त राजा की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत शांत और सबकी मदद करने वाला लड़का था। इस बीच आकाश ने नई...