इंदौर, जून 11 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलॉन्ग की एक अदालत ने सोनम रघुवंशी और कथित लवर राज कुशवाह समेत सभी पांचों आरोपियों को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इधर राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी और राज कुशवाह की मां के बीच की बातचीत सामने आई है। राजा रघुवंशी की मां ने आरोप लगाया है कि सोनम राज को जैसा चाहे वैसे नचा रही थी। राज की मां से सवाल पूछे जाने के बाद उन्होंने भावुक होकर गिड़गिड़ाते हुए मदद की गुहार तक लगा डाली।सोनम राज को जैसा चाहे वैसा नचा रही थी यह पूरी बातचीत इंडिया टुडे के एक लाइव शो के दौरान हुई है। शो में राजा रघुवंशी की मां ने पूछा कि मेरे बेटे ने किसी का क्या बिगाड़ा था? राज कुशवाह के मन में अगर कुछ था या सोनम के मन में राज के लिए प्यार था तो उन्हें इसके बारे में बात करनी थी। सोनम बॉस है और राज नौकर, तो सो...