इंदौर, जून 10 -- मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से मेघालय में हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री से अब पर्दा उठ गया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की कथित मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को हनीमून के दौरान शिलांग के पास से गायब हो गए थे। बाद में राजा का शव बरामद हुआ था। पुलिस को शक है कि सोनम ने शादी के चार दिन बाद ही मायके आकर राजा के मर्डर का प्लान बनाया था। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पहले मेघालय में लापता हनीमून कपल का मामला था। ऐसा माना जा रहा था कि वे ट्रेक पर रास्ता भटक गए होंगे। 2 जून को, जब राजा रघुवंशी का शव एक खाई में मिला, तो संदेह हुआ कि यह लूटपाट की वजह से हुआ है। उ...