इंदौर, जून 15 -- वाराणसी से गाजीपुर तक सोनम रघुवंशी के साथ एक लड़की ने भी यात्रा की थी। गाजीपुर जिले की रहने वाली इस लड़की ने मीडिया को बताया कि उसने सोनम को सबसे पहले वाराणसी रेलवे स्टेशन के बाहर देखा था। बाद में एक बस टर्मिनल पर देखा। वे दोनों एक ही बस में सवार हुए। उसने बताया कि वाराणसी रेलवे स्टेशन के बाहर सोनम के साथ दो लड़के भी थे। उत्तर प्रदेश की एक लड़की ने दावा किया है कि वह और सोनम रघुवंशी ने 8 जून की रात को वाराणसी से गाजीपुर तक एक ही बस में एक साथ यात्रा की थी। सोनम मेघालय में अपनी पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाने की आरोपी है। गाजीपुर जिले के सैदपुर क्षेत्र में रहने वाली उजाला नाम की लड़की ने मीडिया को बताया कि उसने सोनम को सबसे पहले वाराणसी रेलवे स्टेशन के बाहर देखा था। बाद में एक बस टर्मिनल पर देखा। वहां से वे दोनों एक ही बस...