इंदौर, जून 10 -- इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए मेघालय पुलिस ने 'ऑपरेशन हनीमून' नाम से एक ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान 120 पुलिसवालों ने 7 जून को प्लान कर एक साथ सात जगहों पर छापेमारी कर हत्यारों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 3 आरोपियों का प्रोफाइल चेक किया था। तीन आरोपियों के साथ सोनम दिखाई दी थी, जिसके बाद उस पर पुलिस का शक गहरा गया था। यह भी पढ़ें- 'सोनम ने शादी के 4 दिन बाद मायके आकर रची थी पति राजा रघुवंशी के मर्डर की साजिश' शिलांग के एसपी विवेक श्याइम ने आजतक से बात करते हुए बताया कि इस मामले में हमें कई लीड मिली थीं। इसके बाद हमने आगे की कार्रवाई करने का फैसला किया और इसे अंजाम तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि सोनम हत्या के बाद राज कुशवाह से मिली थी। वहीं सोनम लॉन्गरि...