इंदौर, जून 11 -- मेघायल के शिलॉन्ग में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड का खुलासा हो चुका है। राजा का मर्डर करने वाले चारों आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। आरोपियों के कबूलनामे के बाद राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने मेघायल सरकार से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। सचिन ने मेघायल सरकार से माफी मांगते हुए वहां की पुलिस की भी खूब तारीफ की। सचिन ने इस दौरान सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।राजा रघुवंशी के भाई ने क्यों मांगी माफी राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने के लिए मेघायल गए। यहां कुछ दिनों के बाद ही राजा रघुवंशी की लाश मिली और पत्नी सोनम रघुवंशी लापता हो गई। इस हत्याकांड के बाद राजा के परिजनों ने मेघायल पुलिस और वहां की सरकार पर कई आरोप लगाए। जांच को लेकर और मेघायल प्रशासन के ऊपर राजा के परिवार ने कई बड़े आरोप ...